रिहायशी छप्पर में लगी आग, सामान जलकर हुआ खाक
https://www.shirazehind.com/2022/06/blog-post_127.html
जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के रायपुर दुर्गादेवी गांव में रविवार की रात रिहायशी छप्पर में आग लगने से एक लाख से अधिक रुपये के सामान नष्ट हो गए। विमल धीवर के घर शनिवार को शादी थी। अज्ञात कारणों से देररात उनके रिहायशी छप्पर में आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने भयावह रूप ले लिया। छप्पर में रखे गृहस्थी के सभी सामान और आटा चक्की आग की चपेट में आकर नष्ट हो गई। विमल धीवर ने ग्राम प्रधान व हल्का लेखपाल को सूचना दी। लेखपाल ने जिला प्रशासन से हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।