ग्राम प्रधान पति को मोबाईल फोन पर जान से मारने की धमकी
https://www.shirazehind.com/2022/06/blog-post_149.html
जौनपुर। ग्राम प्रधान पति को मोबाईल फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है , पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।
ग्रामसभा सपहीं की प्रधान शशि देवी के पति संजय दुबे को हत्या की धमकी दिए जाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। संजय दुबे ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि गत 12 जून की शाम पांच बजे ग्रामसभा के अलीपुर पुरवा केसपा नेता जयशंकर दुबे व विकास दुबे ने मोबाइल फोन पर मार डालने की धमकी दी। तहरीर में दो मोबाइल फोन नंबर का उल्लेख किया गया है। थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध सोमवार को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।