एसपी के निर्देश पर खेतासराय में पुलिस ने किया रुट मार्च
https://www.shirazehind.com/2022/06/blog-post_278.html
खेतासराय(जौनपुर)
देशभर में कई हिंसक घटनाओं के मद्देनजर पुलिस रूट मार्च करके सतर्कता बरत रही है। एसपी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने क़स्बे में रुट मार्च किया। लोगों से अमन चैन बरकरार एखने की अपील की। चेताया भी यदि किसी ने भी कानून को हाथ मे लेने की कोशिश किया तो उसे बख्शा नही जाएगा।कहा कि अराजकतत्वों पर पुलिस की पैनी नज़र है।
गुरुवार की शाम एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह के नेतृत्व में मुख्य चौराहे पर पुलिस ने संदिग्ध लोगों की तलाशी लिया। क़स्बे में पैदल गश्त किया। उदयपुर की घटना को देखते हुए पुलिस असमाजिक तत्वों पर कड़ी नज़र रख रही है। पुलिस की आईटी सेल भी इंटरनेट मीडिया पर पर नज़र गड़ाए हुए है। एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से रुट मार्च के साथ संदिग्धों की तलाशी ली गई। भ्रामक ख़बर सोशल साइट पर ख़बर कदापि शेयर न करें। गश्त में प्रमुख रूप से उपनिरीक्षक हरिशंकर यादव, राजेश मिश्रा, हेड कांस्टेबल अनंत यादव, धर्मेन्द्र यादव, अवनीश पटेल, योगेश यादव, राजकुमार यादव, संदीप कुमार समेत अन्य लोग शामिल रहे।