डीएम ने किया मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2022/06/blog-post_293.html
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण कर निर्माण कार्यो की प्रगति की जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने कार्यदाई संस्था को निर्देश दिया कि द्वितीय वर्ष कक्षाओं के निर्माण का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाए। एक्सईएन हाइडिल को निर्देशित किया कि आज प्रत्येक दशा में मेडिकल कॉलेज में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने 01 सप्ताह में कॉलेज के परिसर में खेल के मैदान को विकसित करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि क्रिकेट, वालीबाल एवं बैडमिंटन कोर्ट बनाया जाए। इस दौरान उन्होंने पार्किंग व्यवस्था, छात्रावास, जल निकासी एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर आर.के सिंह, बालाजी के प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश त्रिपाठी, डॉ अवनीश तिवारी, आर के त्यागी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।