प्रयागराज-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चला बुलडोजर
https://www.shirazehind.com/2022/06/blog-post_670.html
जौनपुर। प्रयागराज-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित समाधगंज बाजार में सड़क पर अतिक्रमण करने वालों पर रविवार को बुलडोजर गरजा। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के टीन शेड, चहारदीवारी को बुलडोजर से ढहाने के साथ पक्के फर्श को तोड़ दिया गया। यहां पर पहले ही सड़क चौड़ीकरण के लिए सीमांकन कर दुकानों व घरों पर लाल निशान लगा दिया गया था।
कब्जा हटाने वाली टीम ने पहले ही सूचित कर दिया था कि संबंधित अपना अतिक्रमण हटा लें। इसके बावजूद भी कई लोग अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे। सड़क निर्माण के ठेकेदार की तरफ से रविवार को थाने पर सूचना दी गई। पुलिस के साथ काम करने वाले सहयोगी दिन में करीब 11 बजे बुलडोजर लेकर अतिक्रमण करने वालों के टीन शेड व चहारदीवारी के साथ पक्के फर्श को तोड़ने लगे। इस दौरान बाजारवासियों में अफरा-तफरी मच गई। करीब एक घंटे के बाद बाजारवासियों ने विरोध कर काम रोक दिया। उनका कहना है कि बारिश का समय नजदीक है। तोडफ़ोड़ हो जाएगी तो जलनिकासी कैसे होगी। अतिक्रमण हटाने वाले कर्मचारियों ने सूचना एसडीएम मछलीशहर को दे दिया।
Malhani padaov road pr kb chale ga buldozar
जवाब देंहटाएं