शॉर्ट सर्किट से लगी आग में घर राख में तब्दील
https://www.shirazehind.com/2022/07/blog-post_371.html
जौनपुर। करंजाकला विकास क्षेत्र के जमुहाई गांव में बीते आधी रात को शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया ग्रामीणों ने आग बुझाने में अपनी ताकत झोक दिया लेकिन वे सफल नहीं हो सके। सूचना देने पर 102 फायर ब्रिगेड पहुंचा और 4 घंटे कोशिश के बाद भी आग पर काबू पाया जा सका।
बताते है कि जमुहाई गांव निवासी छोटेलाल पुत्र रामदत्त के घर रात एक बजे शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर गांव में शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्रित होकर आग बुझाने का प्रयास किए लेकिन सफल नहीं रहे । 102 फायर ब्रिगेड बुलाने 4 घंटे कोशिश के बाद आग को काबू में पाया गया जिसमें घर रखा भूसा और एक साल की कमाई का पुरा अनाज व अन्य सामान भी जलकर राख हो गया और पक्का मकान आग लगने से दीवार छत फट गया सुबह जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्य पहुंचकर राहत सामग्री दिलाने की बात कही छोटेलाल का कहना है कि एक साल की कमाई जलकर राख हो गई और घर में खाने के लिए एक रूपया भी नहीं बचा।