आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक की मौत, दूसरा गंभीर
https://www.shirazehind.com/2022/07/blog-post_608.html
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के बड़ौना गाँव के पास गुरुवार शाम आकाशीय बिजली की चपेट,में आने से एक किषोर झुलस गया , जबकि एक अधेड़ दुकानदार की जान चली गयी। हादसे के बाद ग्रामीणों ने दोनों झुलसे लोगों को सीएचसी भिजवाया,जहाँ चिकित्सकों ने अधेड़ को मृत बताया वहीं किषोर को रेफर कर कर दिया। बताते है कि थाना क्षेत्र के बड़ौना गाँव निवासी 55 वर्षीय शिवनारायण यादव पुत्र शंकर गाँव से कुछ दूरी पर समोसे और चाय की दुकान खोल कर अपनी जीविका चला रहा था । गुरूवार देर शाम वह दुकान बन्दकर घर जाने की तैयारी में था कि बारिश होने लगी वह दुकान पर रुक गया ,वहीं थाना क्षेत्र के चिलबिली गाँव का पन्द्रह वर्षीय अंकित पुत्र रामनिहाल राजभर भी बारिश से बचने के लिए रूक गया। इतने में तेज आवाज के साथ दोनों के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई और वे झुलस गये।