बारात में गोली लगने से लड़की का चाचा घायल
https://www.shirazehind.com/2022/07/blog-post_80.html
जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के एक गाँव में रविवार की रात्रि साढ़े दस बजे आए बरातियों के बीच आपस में हुए झगड़े के दौरान तीन राउंड गोली चली, दरवाजे पर स्वागत के लिए खड़े लड़की के चाचा 40 वर्षीय अवधेश सरोज पुत्र स्वर्गीय मेवालाल सरोज के घर उनके भतीजी की बारात मछलीशहर थाना के रसूरपुर गांव से आई हुई थी। वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान बारात दरवाजे पर पहुची ही थी बरातियों के बीच किसी बात को लेकर आपस में जमकर झगड़ा हो गया, उसी दौरान बरातियों में ताबड़तोड़ तीन राउंड गोली चली जिसमें स्वागत में दरवाजे पर खड़े लड़की के चाचा के कंधे में एक गोली जा लगी, गोली लगते ही लड़की का चाचा अवधेश जमीन पर गिर गया, यह देख बरातियों में भगदड़ मच गयी, घटना के तुरंत बाद लगभग बराती बारात छोड़ हुए भाग गये गए।
बारात में आए किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चलाई गई गोली का शिकार लड़की का चाचा अवधेश हो गये। परिजनों द्वारा आनन फानन में घायल अवधेश को जिला अस्पताल लाया गया जहाँ चिकित्सक द्वारा इलाज कर छोड़ दिया गया, वही एक तरफ घायल व्यक्ति अवधेश के द्वारा बताया गया है कि उसकी कुछ लोगों से पुरानी रंजिश चल रही हैं, इसी कारण उसे गोलियों का निशाना बनाया गया है घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस को कारतूस के खोखे भी मिले हैं, जिसके अधार पर पुलिस जांच पड़ताल करने में लगी हुई है।