राज कॉलेज, जौनपुर में प्रवेश प्रारम्भ
https://www.shirazehind.com/2022/07/blog-post_818.html
जौनपुर: राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर में सत्र २०२२-२३ हेतु बी०ए०/बी०एससी० (मैथ/ बायो) / बी०कॉम० एवं एम०ए० (हिन्दी, संस्कृत, इतिहास, समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, राजनीति विज्ञान) एम०एससी० (गणित) विषय में प्रवेश प्रक्रिया दिनांक 15 जुलाई 2022 से प्रारंभ हो चुकी है।
इच्छुक छात्र/छात्राएं अतिशीघ्र अपना प्रवेश सुनिश्चित करें।
प्रवेश फॉर्म महाविद्यालय कार्यालय से प्रातः 10.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक प्राप्त करे।