जौनपुर : वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर जगदीश त्रिवेदी का निधन
https://www.shirazehind.com/2022/07/blog-post_133.html
जौनपुर, 14 जुलाई । जौनपुर जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र के अचकारी गांव के निवासी एवं राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी के ससुर वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर जगदीश द्विवेदी का गुरुवार को अपरान्ह बीएचयू में हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वे लगभग 80 वर्ष के थे।
राज्य सभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मेरे ससुर डॉक्टर जगदीश द्विवेदी विद्यार्थी जीवन के पश्चात पत्रकारिता के क्षेत्र में आये और सबसे पहले उन्होंने मुंबई से प्रकाशित होने वाले दैनिक नवभारत टाइम्स में काम करना शुरू किया, उसके पश्चात प्रयागराज से प्रकाशित दैनिक अमृत प्रभात के संपादक हुए और काफी समय तक इस पद का दायित्व निभाते रहे। उन्होंने कहा कि विगत एक सप्ताह से उनकी तबीयत कुछ खराब हुई थी, तो उन्हें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में भर्ती कराया गया था, जहां पर आज गुरुवार को अपरान्ह हृदय गति रुकने से निधन हो गया ।