अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद की प्रान्तीय कार्यकर्ता बैठक 18 को
https://www.shirazehind.com/2022/09/18.html
जौनपुर। अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद की प्रान्तीय कार्यकर्ता बैठक नगर के टीडी इण्टर कालेज में हुई जहां अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल, राष्ट्रीय किसान परिषद, राष्ट्रीय छात्र परिषद, राष्ट्रीय ओजस्विनी परिषद, राष्ट्रीय महिला परिषद, राष्ट्रीय मजदूर परिषद, हिन्दू हेल्पलाइन, इंडिया हेल्थ लाइन सहित संगठन के विभाग, जिले, तहसील, ब्लाक, गांव स्तर तक के पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। उक्त कार्यक्रम में 18 सितम्बर दिन रविवार को प्रातः 9 बजे से सुनिश्चित है। इस आशय की जानकारी राकेश श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद जौनपुर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।