दुर्गा पूजनोत्सव में समस्याओं को लेकर अधिकारियों से मिला महासमिति का प्रतिनिधिमण्डल
https://www.shirazehind.com/2022/09/blog-post_913.html
जौनपुर। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की दुर्गा पूजा समितियों की विभिन्न समस्याओं जैसे सड़क, नाली, बिजली, जलजमाव को लेकर श्री दुर्गा पूजा महासमिति का प्रतिनिधिमण्डल नवचयनित अध्यक्ष अनिल अस्थाना के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी भू राजस्व व सिटी मजिस्ट्रेट आयुष चौधरी से मुलाकात करके अवगत कराया। इस अवसर पर महासचिव राहुल पाठक, उपाध्यक्ष राम प्रकाश यादव एडवोकेट, महेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष आलोक वैश्य, सचिव मनीष गुप्ता, अमित गुप्ता आदि मौजूद रहे। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी रजनीश राय ने महासमिति को आश्वस्त किया कि यह कार्य हमारी प्राथमिकता में है। इसे अवश्य पूरा कराया जायेगा। सिटी मजिस्ट्रेट आयुष चौधरी ने कहा कि नगर पालिका व नमामि गंगे के जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ाई के साथ निर्देशित किया गया है कि दुर्गा पूजा समितियों को कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिये।