सिटी मजिस्ट्रेट ने छापेमारी करके तीन दोहरा की दुकानों को किया सील
https://www.shirazehind.com/2022/11/blog-post_110.html
जौनपुर। सिटी मजिस्ट्रेट ने आज दोहरा कारोबारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए चर्चित दो समेत तीन दुकानों और दोहरा बनाने वाले ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी में भारी मात्रा में दोहरा बरामद हुआ है, जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने दुकान और ठिकाने को सील कर दिया है।
शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट देवेद्र सिंह , खाद्य विभाग की टीम और कोतवाली पुलिस के साथ कोतवाली चौराहे पर स्थित अजय साहू उर्फ़ पप्पू और चहारसू चौराहे पर स्थित शंकर दोहरा की दुकान पर छापेमारी किया दोनों दुकानों पर भारी मात्रा में दोहरा मिलने पर दोनों दुकानों को सील कर दिया उसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट की टीम परमानतपुर मोहल्ले चल रहे राजू के घर पर दबिश दिया यहां भी भारी मात्रा में माल बरामद होने पर पूरे घर को सील कर दिया । जिसे पहले दोहरे का नाम दिया जा रहा था । टीम ने दोनों दुकानों पर छापेमारी कर सील कर दिया है।