बच्चों के शारीरिक व मानसिक के लिए घूमना- फिरना जरुरी :शादमा
https://www.shirazehind.com/2022/11/blog-post_618.html
जौनपुर। नगर के हमाम दरबाजा स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल के प्ले ग्रुप, एलकेजी, यूकेजी के लगभग 60 की संख्या में बच्चों का ग्रुप पालिटेक्निक चौराहा स्थित लोहिया पार्क में पिकनिक मनाने पहुंचे, जहां एक ओर मासूम बच्चे पार्क में खेलकूद कर मस्ती कर रहे थे , वहीं उनकी अदाएं हर किसी को अपनी ओर बरबस ही आकर्षित कर रही थी। पार्क में पहुंचे बच्चों के मन में उठ रहे तमाम सवालों का ज़बाब उनकी शिक्षिकाओं द्वारा देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया जा रहा था , लेकिन बच्चों के सवाल खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे थे । शिक्षिका शादमा ने कहा कि पढ़ाई के साथ ही इस उम्र के बच्चों के लिए घूमना फिरना भी बेहद जरूरी होता है । पार्क में विभिन्न तरह के पेड़, पौधे, फूल, पत्तियों को देखकर जहां बच्चे बेहद खुश हैं वहीं उनकी ओर से तरह तरह के सवाल किये जा रहे हैं, हमलोगों द्वार उनके सवालों का ज़बाब देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया जा रहा है । पार्क के पेड़, पौधे ,फूल हरियाली आदि को देखकर बच्चे बेहद खुश हैं। बच्चों के अन्दर अभी से ही पर्यावरण व जल संरक्षण के प्रति प्रेम जागरूकता का भाव पैदा कर शिक्षित किया जा रहा है । इस मौके पर विधायक की शिक्षिका माण्वी, रानू, अलीजा, प्रियंका, गुलनाज,तथा स्टाफ कर्मचारी इकराम आदि मौजूद रहे ।