अनुभव श्रीवास्तव बने कस्टम इंस्पेक्टर
https://www.shirazehind.com/2022/11/blog-post_45.html
जौनपुर। मंगलवार को आये कस्टम इंस्पेक्टर के परिणाम में नगर के कैलाशपुरी हुसेनाबाद मोहल्ले के निवासी अनुप श्रीवास्तव के पुत्र अनुभव श्रीवास्तव ने भी बाजी मारी है। अनुभव का चयन कस्टम इंस्पेक्टर (प्रिवेन्टिव ऑफिसर) के पद पर हुआ है। यह सफलता उन्हें कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तर 2020 की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर मिली है।
Good
जवाब देंहटाएंBahut bahut shubhkamnaen.
हटाएं