सोमवार से खुलेंगे स्कूल : बीएसए
https://www.shirazehind.com/2023/01/blog-post_191.html
जौनपुर। सोमवार से सरकारी और गैर सरकारी सभी स्कूल खुलेंगे। बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल ने बताया कि ठंड कम हो गई इस लिए 16 जनवरी से सुबह 10 बजे से अपराहन 3 बजे तक स्कूल चलेंगे।
मालूम हो कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश जिलाधिकारी ने दिया था हलाकि परिषदीय स्कूल में पहले से छुट्टी थी।
Sir hmare school me checking ke liye aayie (कंपोजिट स्कूल , चक्रराज,सहावै, शाहगंज जौनपुर)9640804202
जवाब देंहटाएं