एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी, प्रसूता ने स्वस्थ बच्चे का दिया जन्म
https://www.shirazehind.com/2023/01/blog-post_259.html
खेतासराय(जौनपुर) रविवार को अस्पताल ले जा रही चलती सरकारी एम्बुलेंस में किलकारी गूंजी । गाड़ी रोक कर ई एमटी और कर्मियों के सहयोग से प्रसूता ने स्वस्थ बच्चे का जन्म दिया । सीएचसी शाहगंज में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने डिस्चार्ज कर दिया ।
दरअसल शाहगंज ब्लॉक के बडौना गांव निवासी विजय कुमार की पत्नी चंदा देवी को प्रसव पीड़ा उठी । परिवार के लोगों ने 108 एम्बुलेंस बुलाया । ई एम टी रोहित कुमार, पायलेट राजमणि और आशा सीएचसी के लिए निकले, कुछ दूरी पहुँचे थे कि प्रसूता को असहनीय दर्द होने लगी । थोड़ी देर में ई एमटी और आशा की मदद से प्रसूता ने एक बच्चे का जन्म दिया । कर्मियों ने सीएचसी ले जाकर दिखाया तो डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया । चिकित्सकों ने अनुसार जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है ।
Kya aap hamko pdf file bhej sakte hai 15January ka
जवाब देंहटाएं