अध्यक्ष पद के लिये संजय ने 3 सेट में खरीदा नामांकन पत्र, सभासद के लिये 25 सेट नामांकन पत्र बिके
https://www.shirazehind.com/2023/04/3-25.html
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिये पूर्व चेयरमैन संजय जायसवाल ने 3 सेट में नामांकन पत्र खरीदा। यह नामांकन पत्र उन्होंने तहसील परिसर में आरओ बनाये गये तहसीलदार मूसा राम से खरीदा। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन श्री जायसवाल के साथ उनके पुत्र अभय जायसवाल सहित तमाम शुभचिन्तक एवं समर्थक मौजूद रहे। इसी तरह सरजू प्रसाद ने एक सेट में नामांकन पत्र लिया।
15 वार्डों के लिये सभासद पद के लिये कुल 18 पर्चे अलग—अलग लोगों ने खरीदे। उधर मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिये पशुपति नाथ गुप्ता, मिठाई लाल गुप्ता, नीलम गुप्ता ने दो—दो सेटों में नामांकन पत्र लिया। 25 वार्डों में सदस्य पद के लिये कुल 7 पर्चे बिके। नामांकन पत्रों की खरीद उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया की देख—रेख में हुआ।