मुख्यमंत्री फेलो नेहा भारती ने गौशाला का किया निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2023/04/blog-post_989.html
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के अन्तर्गत सराययूसुफ में स्थित महर्षि स्वामी बाबा अयोध्या दास गौशाला का निरीक्षण हुआ। यह निरीक्षण मुख्यमंत्री फेलो नेहा भारती ने किया जिन्होंने गौशाला में रखे गये 125 गोवंशों के रख-रखाव, भूसा, दाना, उनके उपचार आदि की जानकारी लिया। साथ ही ग्रामिणों से बातचीत किया जहां उनसे बताया गया कि सरकार द्वारा 30 रूपया प्रति गोवंश दिया जाता है लेकिन भूसा—दाना महंगा होने के कारण गोवंशों का पेट पूरी तरह नहीं भरता जिससे वे कमजोर हैं। वहीं इलाज के बारे में कहा कि दवाइयां समय—समय पर रोग के हिसाब से मिलनी चाहिए लेकिन नहीं मिल पा रही है। इन सब समस्याओं की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि मैं अपनी रिपोर्ट प्लानिंग डिपार्टमेन्ट लखनऊ को भेजूँगी जिससे समस्या का समाधान हो सके।