शीतला प्रसाद के निधन पर जौनपुर के पत्रकार शोकाकुल
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_387.html
जौनपुर। अयोध्या से प्रकाशित राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार जनमोर्चा के सम्पादक एवं भारत प्रेस परिषद के सदस्य रहे शीतला प्रसाद सिंह के निधन पर शोकसभा हुई। वरिष्ठ पत्रकार कैलाश नाथ मिश्र की अध्यक्षता में नगर के शेषपुर स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई शोकसभा पर उपस्थित पत्रकारों नेदो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया। इसी क्रम में उपस्थित पत्रकारों ने श्री सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये पत्रकारिता जगत में उनके योगदान पर चर्चा किया। शोकसभा में कैलाशनाथ मिश्र, डा. राम सिंगार शुक्ल गदेला, मनोज उपाध्याय, रामजी जायसवाल, अजय पाण्डेय, शुभांशू जासयवाल, बृजेश उपाध्याय, संजय शुक्ला सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।