शिक्षक अपने ज्ञान से सभ्य समाज का निर्माण करता है : अरुण यादव
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_735.html
जौनपुर। विकास खण्ड बरसठी के भदराँव एवं भन्नौर न्याय पंचायत में प्राथमिक शिक्षक संघ बरसठी के अध्यक्ष अरुण कुमार यादव द्वारा अवकाश प्राप्त शिक्षकों अहमद अली अंसारी एवं उदय प्रताप सिंह को सम्मानित किया गया।उपस्थित शिक्षकों ने सम्मान पत्र एवं अंगवस्त्रम् के साथ-साथ गीता,कुरान,डायरी,कलम आदि सप्रेम भेंट किये।
उक्त अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ बरसठी के अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने कहा कि शिक्षक अपने ज्ञान से सभ्य समाज का निर्माण करता है।कार्यक्रम में अरविंद यादव,महेंद्र पांडेय ,विकास ,जुगेश चन्द्र यादव ,अनिल कुमार ,हरिनाथ यादव , देवेंद्र द्विवेदी ,शिव शंकर यादव ,नयन सिंह,साहब लाल , ललिता ,शशिकांत द्विवेदी, महेश मौर्य , लालमणि यादव,अरुण कुमार,उमेश,सतीश चंद्र, अशोक मिश्रा ,रविन्द्र यादव ,रामयश पाल,सभाजीत ,मया शंकर,रामजीत पाल,विजय आदि शिक्षक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन योगेंद्र प्रताप मौर्य ने किया एवं सन्तोष कुमार यादव ने आभार व्यक्त किया ।