साइबर थाना ने ठगी 12 व्यक्तियों के खाते में वापस कराये 406800 रूपये
https://www.shirazehind.com/2023/06/12-406800.html
जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा जनपद में साइबर अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व साइबर क्राइम नोडल अधिकारी बृजेश कुमार के निर्देशन व पर्यवेक्षण में साइबर थाना पुलिस टीम द्वारा कुल 12 व्यक्तियों के खाते में 4 लाख 6 हजार 800 रूपये की धनराशि वापस करायी गयी।साइबर क्राइम से प्रभावित व्यक्तियों के विवरण के अनुसार सुजीत मौर्य ने अपने रिस्तेदार को पैसा भेजा परन्तु साइबर धोखाधड़ी के शिकार हो गये जिससे पैसा गलत लोगों तक पहुंच गया। इसकी जानकारी होते ही साइबर सेल द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए पूरा पैसा रूपया 5000 वापस कराया गया। इसी तरह आशीष मोदनवाल थाना क्षेत्र जलालपुर के खाते से साइबर धोखाधड़ी के माध्यम से रूपया 30000 निकाल लिया गया था जिसमें साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए पैसा आवेदक के खाते में रिफन्ड कराया गया। पंकज तिवारी थाना क्षेत्र मडियाहूं को साइबर ठगों द्वारा फोन कर धोखे से एनीडेक्स ऐप डाउनलोड कराकर आवेदक के फोन को रिमोटली कंट्रोल कर आवेदक के खाते से पैसा उड़ा लिया गया जिसमें साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए रूपया 50000 वापस कराया गया।
इसी तरह अश्वनी राव थाना क्षेत्र सरायख्वाजा ने गलती से पैसा दुसरे के खाते में भेज दिया था जिसकी जानकारी साइबर सेल में देने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित खाते को होल्ड करा दिया गया उसके उपरान्त आवश्यक कार्यवाही कर आवेदक का पूरा पैसा 45000 वापस कराया गया। शिवपूजन मिश्रा थाना क्षेत्र खुटहन के खाते में 50000 वापस कराया गया। जियाराम यादव थाना क्षेत्र बक्शा के खाते से उनकी बिना जानकारी के रूपया 30000 साइबर ठगों द्वारा निकाल लिया गया था जिसकी जानकारी साइबर सेल में देनें पर साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक का पुरा पैसा वापस कराया गया।
इसी क्रम में जितेश यादव थाना क्षेत्र चन्दवक के खाते से साइबर ठगों द्वारा फोन कर अपनें आपको रिस्तेदार बताते हुए आवेदक से धोखे से रूपया 10500 आनलाइन ट्रान्सफर कर लिया गया था। आवेदक सीआईएसएफ के जवान हैं, इसलिए आवेदक द्वारा आनलाइन प्रार्थना पत्र देते हुए व्हाट्सऐप पर कापी भेजा गया जिसकी जानकारी होते ही सम्बन्धित पैसा होल्ड कराते हुए वापस कराया गया। राय साहब यादव थाना क्षेत्र सिकरारा के खाते से उनकी जानकरी के बिना खाते से रूपया 83000 ट्रान्सफर कर लिया गया था जिसके सम्बन्ध में आवेदक ने साइबर सेल में प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें सम्बन्धित खाते को तत्काल होल्ड लगाते हुए पैसा वापस कराया गया।
साथ ही आलोक कुमार थाना क्षेत्र सरायख्वाजा के पेटीएम से गलत लिंक भेजकर रूपया 5000 का फ्राड किया गया था जिसकी जानकारी होते ही आवेदक का पुरा पैसा वापस कराया गया। अमन गुप्ता थाना क्षेत्र लाइन बाजार के मोटर पार्ट की दुकान से रूपया 25500 का सामान लगवाकर क्यूआ कोड पर पेमेण्ट करने के नाम पर गलत स्क्रीन साट दिखाया जिससे पैसा नहीं आया था। जानकरी प्राप्त होते ही कार्यवाही करते हुए आवेदक का पूरा पैसा वापस कराया गया।
अनुज निगम थाना क्षेत्र मछलीशहर के खाते से रूपया 65000 फेक लिंक से ट्रान्सफर करा लिया गया था जिसकी सूचना आवेदक द्वारा साइबर सेल में दिया गया जिस पर साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आवेदक के खाते में पुरा पैसा वापस कराया गया। सतेन्द्र चौहान थाना क्षेत्र सरायख्वाजा द्वारा पेटीएम से पैसा ट्रान्सफर किया जा रहा था कि बिना उनकी जानकारी उनके खाते से रूपया 7800 गलत ट्रान्जेक्श हो गया जिसकी सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित का खाता होल्ड कराते हुए पूरा पैसा वापस करा दिया गया।
ठगी होने पर तत्काल सम्पर्क करें: ओपी जायसवाल
इस बाबत हे.का. ओपी जायसवाल ने बताया कि यदि किसी के साथ कोई साइबर ठगी होती है तो कृपया 1930 पर सम्पर्क करें या पुलिस लाइन जौनपुर स्थित साइबर थाना पर सम्पर्क करें। पैसा वापस कराने वाली साइबर पुलिस टीम में हे0का0 ओपी जायसवाल के अलावा का0 संग्राम सिंह यादव, का0 सत्यम गुप्ता, का0 चन्दन यादव, का0 सुगम साइबर शामिल रहे।
इसी तरह अश्वनी राव थाना क्षेत्र सरायख्वाजा ने गलती से पैसा दुसरे के खाते में भेज दिया था जिसकी जानकारी साइबर सेल में देने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित खाते को होल्ड करा दिया गया उसके उपरान्त आवश्यक कार्यवाही कर आवेदक का पूरा पैसा 45000 वापस कराया गया। शिवपूजन मिश्रा थाना क्षेत्र खुटहन के खाते में 50000 वापस कराया गया। जियाराम यादव थाना क्षेत्र बक्शा के खाते से उनकी बिना जानकारी के रूपया 30000 साइबर ठगों द्वारा निकाल लिया गया था जिसकी जानकारी साइबर सेल में देनें पर साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक का पुरा पैसा वापस कराया गया।
इसी क्रम में जितेश यादव थाना क्षेत्र चन्दवक के खाते से साइबर ठगों द्वारा फोन कर अपनें आपको रिस्तेदार बताते हुए आवेदक से धोखे से रूपया 10500 आनलाइन ट्रान्सफर कर लिया गया था। आवेदक सीआईएसएफ के जवान हैं, इसलिए आवेदक द्वारा आनलाइन प्रार्थना पत्र देते हुए व्हाट्सऐप पर कापी भेजा गया जिसकी जानकारी होते ही सम्बन्धित पैसा होल्ड कराते हुए वापस कराया गया। राय साहब यादव थाना क्षेत्र सिकरारा के खाते से उनकी जानकरी के बिना खाते से रूपया 83000 ट्रान्सफर कर लिया गया था जिसके सम्बन्ध में आवेदक ने साइबर सेल में प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें सम्बन्धित खाते को तत्काल होल्ड लगाते हुए पैसा वापस कराया गया।
साथ ही आलोक कुमार थाना क्षेत्र सरायख्वाजा के पेटीएम से गलत लिंक भेजकर रूपया 5000 का फ्राड किया गया था जिसकी जानकारी होते ही आवेदक का पुरा पैसा वापस कराया गया। अमन गुप्ता थाना क्षेत्र लाइन बाजार के मोटर पार्ट की दुकान से रूपया 25500 का सामान लगवाकर क्यूआ कोड पर पेमेण्ट करने के नाम पर गलत स्क्रीन साट दिखाया जिससे पैसा नहीं आया था। जानकरी प्राप्त होते ही कार्यवाही करते हुए आवेदक का पूरा पैसा वापस कराया गया।
अनुज निगम थाना क्षेत्र मछलीशहर के खाते से रूपया 65000 फेक लिंक से ट्रान्सफर करा लिया गया था जिसकी सूचना आवेदक द्वारा साइबर सेल में दिया गया जिस पर साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आवेदक के खाते में पुरा पैसा वापस कराया गया। सतेन्द्र चौहान थाना क्षेत्र सरायख्वाजा द्वारा पेटीएम से पैसा ट्रान्सफर किया जा रहा था कि बिना उनकी जानकारी उनके खाते से रूपया 7800 गलत ट्रान्जेक्श हो गया जिसकी सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित का खाता होल्ड कराते हुए पूरा पैसा वापस करा दिया गया।
ठगी होने पर तत्काल सम्पर्क करें: ओपी जायसवाल
इस बाबत हे.का. ओपी जायसवाल ने बताया कि यदि किसी के साथ कोई साइबर ठगी होती है तो कृपया 1930 पर सम्पर्क करें या पुलिस लाइन जौनपुर स्थित साइबर थाना पर सम्पर्क करें। पैसा वापस कराने वाली साइबर पुलिस टीम में हे0का0 ओपी जायसवाल के अलावा का0 संग्राम सिंह यादव, का0 सत्यम गुप्ता, का0 चन्दन यादव, का0 सुगम साइबर शामिल रहे।