मारपीट करके ट्राली समेत ट्रैक्टर लूट ले गए थे बदमाश , 7 गिरफ्तार

नौपेड़वा(जौनपुर) बक्शा पुलिस ने बीते सोमवार की रात्रि गढ़ासेनी उटरुकला मोड़ के समीप बदमाशों द्वारा ट्रैक्टर चालक से ट्रैक्टर छीनकर फरार मामलें में बुधवार को गिरफ्तार सात आरोपियों को जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से ट्रैक्टर के अलावा दोनों मोबाइल के साथ घटना में प्रयुक्त बोलेरों एवं बाइक के साथ तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया। 

थानाध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बदलापुर थाना क्षेत्र के मिरसादपुर गांव निवासी ट्रैक्टर चालक राहुल निषाद व विकास यादव तेजीबाजार रोड पर घटनास्थल के समीप पहुँचे थे तभी बोलेरों एवं बाइक से पहुँचे लोगों ने ट्रैक्टर रोककर गाली गलौच देते हुए पिटाई कर ट्रैक्टर की चाभी छीनकर व मोबाइल लेकर फरार हो गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा वादी विकास यादव हिम्मतपुर ने मोबाइल पर पुलिस को सूचना दी। घटना से हैरान पुलिस छानबीन में लग गई। ट्रैक्टर में जीपीएस सिस्टम होने से उसका लोकेशन सिकरारा थाना क्षेत्र के सिकंदरा गांव में मिला। भारी संख्या में पहुँची पुलिस ने ट्रैक्टर को बरामद कर थाने ले आई। पुलिस ने घटना में शामिल अमित यादव, कमलेश यादव, पप्पू यादव, मुकेश यादव, आशीष यादव, रमई यादव निवासी सिकंदरा व प्रमोद विश्वकर्मा निवासी पोखरियापुर सिकरारा को गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की बोलेरों, बाइक व एक अदद तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद कर चालान न्यायालय भेज दिया।

Related

जौनपुर 7370839450417246141

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item