स्वच्छ जौनपुर, स्वच्छ भारत के तहत नगर पालिका कर रही यह कार्य, जारी किया यह नम्बर
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_602.html
जौनपुर। नगर पालिका परिषद ने स्वच्छ जौनपुर, स्वच्छ भारत के तहत नगर में कियाना सल्यूशन एण्ड सर्विसेज के साथ मिलकर शह को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए एक अभिनव प्रयोग कर रही है। इस संस्था के सफाई कर्मचारी शहर वासियों के घर से सुबह छह बजे से लेकर दो बजे दिन तक कुड़ा एकत्रीत कर रही है। सफाई मित्र सीटी बजाकर आने सूचना पहले दे रहे है।
संस्था नगर वासियों से अपील किया है वे घरो का कुड़ा सड़क या गली न फेके। संस्था ने सफाई व्यवस्था, सुझाव और शिकायत के लिए एक मोबाइल नम्बर 7052000321 जारी किया है। इस नम्बर पर आप अपना सुझाव व शिकायत दर्ज करा सकते है।