तेज तपिश से पीली- सफेद पड़ रही धान की नर्सरी
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_143.html
तेज धूप और गर्म हवाओं के चलते किसानों द्वारा खेत में डाली गई धान की नर्सरी सफेद और पीली पड़ती जा रही है।धान की नर्सरी में बहुत मामूली दर से वृद्धि हो रही है जिस कारण किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें बढ़ती जा रही है।पारा लगातार पिछले एक सप्ताह से 43 डिग्री से ऊपर चला जा रहा है।
सुबह दस बजे से ही तेज लू चलना शुरू हो जा रही है।यह विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी का दृश्य है जहां धान की नर्सरी में सफेद और पीले धब्बे स्पष्ट रूप से धान की नर्सरी में दिख रहे हैं। गांव के ही किसान राजभारत सिंह कहते हैं कि नर्सरी को बचाय रखने के लिए खेत में नमी बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है किन्तु आग उगलती गर्मी नर्सरी पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है। किसानों ने इतने मंहगे मूल्य पर बीज खरीदकर धान की नर्सरी डाली है लेकिन भीषण गर्मी ने किसानों की पीड़ा बढ़ा दी है।