आम जनमानस के लिये खुला जन सेवा केन्द्र, सीएम ने किया उद्घाटन

जौनपुर। सहायक सम्भागीय परिवहन विभाग प्रांगण में जनसेवा केंद्र, लोकवाणी केंद्र, ई सुविधा केंद्र के माध्यम से ई डिस्ट्रिक्ट परियोजना द्वारा परिवहन विभाग की सेवाओं को आम जनमानस की सुविधा हेतु केंद्र खुला जिसका उद्घाटन सिटी मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह ने फीता काटकर किया। इस मौके पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों के साथ जौनपुर को भी निर्देशित किया गया है कि परिवहन विभाग की ऑनलाइन सेवाओं को आई०टी० एवं इलेक्ट्रानिक विभाग उ०प्र० शासन द्वारा मान्यता प्राप्त कॉमन सर्विस सेन्टर्स यथा जन सेवा केन्द्रों, लोकवाणी केन्द्रों, ई-सुविधा केन्द्रों, जन सुविधा केन्द्रों के माध्यम से आम जनमानस को सुविधा उपलब्ध कराया जाय। उसी क्रम में प्रमुख सचिव परिवहन उ०प्र० शासन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि सेन्टर फार ई-गवर्नेन्स के अन्तर्गत प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेन्स सोसायटी स्थापित है। जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में गठित डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेन्स सोसायटी के माध्यम से परिवहन कार्यालयों में कॉमन सर्विस सेन्टर स्थापित किया जाय। इसी को लेकर शुक्रवार को उपरोक्त केन्द्रों का उद्घाटन सिटी मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह से फीता कटवाकर किया गया जहां सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एसपी सिंह, अशोक श्रीवास्तव, यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ल, प्रदीप श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर एआरटीओ ने बताया कि इसका उद्देश्य जनपदीय परिवहन कार्यालयों में परिवहन विभाग से सम्बन्धी विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं की सुविधा प्राप्त करने हेतु कार्यालय आने वाले आवेदकों को आवेदन पत्र पूर्ण कराने, डाक्यूमेन्ट अपलोड कराना, फीस/कर जमा कराने, स्लाट बुकिंग कराने तथा आवेदन पत्र का प्रिन्ट प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध कराना है, ताकि आवेदक विभागीय ऑनलाइन सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सके तथा निर्धारित तिथि पर कार्यालय पहुंचकर अपना कार्य सम्पादित करा सकें। उन्होंने यह भी बताया कि जन सुविधा केन्द्र के संचालक अर्पित श्रीवास्तव हैं।

Related

जौनपुर 3246246431080056506

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item