त्रुटिपूर्ण चकबन्दी प्रक्रिया को लेकर डीएम से मिले कुल्हनामऊवासी
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_179.html
जौनपुर। जनपद के सदर तहसील अन्तर्गत ग्राम कुल्हनामऊ में त्रुटिपूर्ण चकबन्दी प्रक्रिया के बाबत गांव में खुली बैठक करवाने की मांग को लेकर ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा। पत्रक के माध्यम से लोगों ने कहा कि मेरे मौजे की चकबन्दी गलत तरीके से विधि के विरूद्ध की जा रही है जिसको रोकने के लिये समस्त ग्रामवासियों ने 5 अप्रैल को जिलाधिकारी को अवगत कराया था। श्रीमान् जी द्वारा डीडीसी व सीआरओ की संयुक्त टीम गठित करके निस्तारण का आदेश जारी किया गया किन्तु उक्त आदेश के अनुपालन में कोई सक्षम अधिकारी न गांव में आया और न ही कोई कार्यवाही की गयी। ऐसे में वही प्रार्थना पत्र शपथ पत्र के साथ पुन: जिलाधिकारी को देते हुये कहा गया कि इस पर कार्यवाही करके अथवा ग्रामवासियों की खुली बैठक बुलाकर मौजे की चकबन्दी को रोका जाना आवश्यक है। जिलाधिकारी से मिलने वालों में नीरज प्रसाद मिश्र, देवेन्द्र नाथ मिश्र, रूद्र प्राप सिंह, बसन्त लाल कन्नौजिया, अशोक यादव, कैलाशनाथ मिश्र आदि प्रमुख रहे।