विदेश में भारत का मान बढ़ाने वाले सौरभ पहलवान का हुआ जोरदार स्वागत

 धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा गजना के लालमन यादव (पहलवान) के होनहार पुत्र पहलवान सौरभ यादव का किर्गिस्तान में आयोजित अंडर-23 व अंडर—17 एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में 80 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक विजेता बनने पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ अवधनाथ पाल ने उनके आवास पर पहुंचकर माल्यार्पण करके मनोबल बढाया। साथ ही कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा ऐसे प्रतिभाओं का सम्मान करती है।निश्चित तौर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस प्रतिभा का सम्मान करेंगे। हम समाजवादी पार्टी के लोग हर संभव में इनकी मदद करेंगे जिससे ये आगे देश के लिए ओलम्पिक मेडल अर्जित कर देश मान—सम्मान विश्व पटल पर ऊंचा करे। इसी क्रम में समाजवादी कुटिया के संस्थापक ऋषि यादव ने कहा कि निश्चित तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ऐसी प्रतिभा को सम्मानित करेंगे। पूर्व प्रदेश सचिव विवेक रंजन ने कहा कि इससे हमारे क्षेत्र का मान—सम्मान एवं गौरव बढ़ा है। इस अवसर पर घनश्यान यादव, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष विनय यादव अध्यापक, अखिलेश यादव, अजय प्रजापति, डीके गौतम, लालमन यादव, डॉ राजेन्द्र प्रसाद यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 4300276740530167021

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item