पुलिस लाइन में सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_194.html
जौनपुर। नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के योग सप्ताह के अन्तर्गत पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके सात दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। इसके बाद योग गुरु डॉ ध्रुवराज योगाचार्य ने विश्व योग दिवस के प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास कराया। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह शिविर 15 से 21 जून तक प्रातःकाल 5:30 से 7 बजे तक चलेगी। सभी जनपदवासियों को प्रातःकाल योग करने व पुलिस विभाग में योग की महत्ता पर प्रकाश डाला। सभी उपस्थित लोगों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। योग गुरु को योग सिखाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।