अमन ने नीट परीक्षा पास कर परिवार व क्षेत्र का बढ़ाया मान
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_537.html
जौनपुर। रामपुर विकास खण्ड के पुरेदयाल (कसेरू) निवासी अमन सिंह नीट परीक्षा में 620 अंक प्राप्त करके सफलता अर्जित किया है। इसको लेकर परिचितों एवं परिजनो में खुशी छायी हुई है। सफलता पर अमन ने कहा कि पिता मनोज सिंह और माता प्रीती सिंह के आशीर्वाद के साथ दादा शेषनाथ और दादी माधुरी सिंह का कुशल मार्गदर्शन से नीट में सफलता मिली है। इस सफलता पर गांव के लोगों ने एक—दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर डॉ रजनीश सिंह, संजय सिंह, जगत सिंह, राहुल सिंह, पंकज सिंह, वकील, बृजेश, भानु सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।