खबर का असर: फिर से रोशन हुआ बहिरी मोड़ तिराहा

 पतरही, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोपा के पतरही बाजार चन्दवक मुख्य मार्ग बहिरी मोड़ पर मई माह में जिला पंचायत सदस्य उषा किरण द्वारा लाखों रुपये की लागत से लगवाई गई हाई मास्क लाइट महज शोपीस बनकर रह गई थी। जब www.shirazehind.com ने खबर को प्रमुखता से उठाया तो संबंधित अधिकारी हरकत में आए और तुरंत कर्मचारी को भेजकर लाइट को सही करा दिया जिसके चलते एक बार फिर बहिरी मोड़ दुधिया लाइट से रौशन हो उठा। 

गौरतलब हो कि हफ्तों से तकनीकी खराबी के चलते हाई मास्क लाइट बंद पड़ी थी जिससे शाम होते ही तिराहे पर अंधेरा छा जाता था। यह बाजार का मुख्य रास्ता है, अंधेरा होने से चोर उचक्के सक्रिय हो जाते थे। लाइट लगने से शाम के समय लोगों को काफी फायदा मिलता था। इसके लगने से बहिरी मोड़ तिराहे की भी रौनक बढ़ गई थी लेकिन लाइट खराब होने से रात में अंधेरा होने से दुकानों व घरों में चोरी का खतरा बना रहता था।
ग्रामीणों, दुकानदारों और राहगीरों को अंधेरा होने से परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस मुद्दे को जब www.shirazehind.com ने प्रमुखता से प्रकाशित किया तो अधिकारियों के कान खड़े हो गए। फौरन कर्मचारी भेजकर लाइट को सही कराया गया। लाइट सही होने से स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की। रात में एक बार फिर से अब बहिरी मोड़ तिराहे की रौनक लौट आयी है।

Related

जौनपुर 5701278990329265478

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item