प्राथमिक शिक्षकों के समर्थन में आया , माध्यमिक और प्रधानाचार्य परिषद, बोले अन्याय बर्दास्त नही

जौनपुर। लाइनबाजार थाना क्षेत्र के रामरायपट्टी शिवापार गाँव मे तीन प्राथमिक शिक्षकों के प्लाट का बाउंड्रीवाल गिराए जाने को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के समर्थन में मध्यमिक शिक्षक संघ और प्रधानाचार्य परिषद भी समर्थन में आ गया है। तीनो संगठनों के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मिलकर बाउंड्रीवाल गिराने वाले आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग किया। शिक्षक नेताओं ने कहा कि किसी भी टीचर का उत्पीड़न बर्दास्त नही किया जायेगा। 

 प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संगठन मंत्री  राजेश सिंह पुत्र सुधाकर सिंह ग्राम कूरेथू थाना गौराबादशाहपुर, व नीतू सिंह पत्नी अश्वनी कुमार सिंह ग्राम मन्नौर, थाना बरसठी तथा साथ की अन्य शिक्षिका रीना राय पत्नी नीरज राय ग्राम गोसाईगंज (देवगांव) आजमगढ़ ने गाटा सं0 149 में ग्राम रामरायपट्टी (लाला का बहादुरपुर, थाना हाथा) शिवापार में जमीन (आवासीय प्लाट) राजीव मोहन श्रीवास्तव से क्रय किये है। जिसकी बाउण्ड्रीवाल अलग-अलग 4 फिट बनाकर छोड़ दिये थे।

 शिक्षकों ने डीएम को बताया कि बीते चार जून को शाम 07:00 बजे कुछ अराजक तत्व व भूमाफिया द्वारा दक्षिण तरफ की बाउण्ड्री जे०सी०वी० लगाकर जमीडोज कर दिये। शिक्षकों को जब पता चला तो तुरन्त मौके पर पहुँचे, तो वे सब भाग चुके थे। शिक्षकों ने इसकी सूचना तत्काल थानाध्यक्ष लाइनबाजार व डायल 112 पर दिया, तत्क्रम मौके वारदात पर एस०एच०ओ० लाइनबाजार व सीओ सिटी, मौके पर पहुँचकर मौका मोवाइना किये व घटना स्थल पर ही तहरीर लिये। दूसरे दिन सुबह संघ के समस्त पदाधिकारी व ढेर सारे शिक्षक मौके पर उपस्थित हुये तो सभी शिक्षकों में काफी आक्रोश दिखा। जब संघ के पदाधिकारियों द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों से कार्यवाही के संबंध में पूछताछ की गयी तो सभी लोगों ने आवश्यक कार्यवाही का भरोसा देकर मामले को टालने की कोशिश करने लगे। तहरीर दिये जाने के बाद भी अभी तक न तो एफ0आई0आर0 की गयी है और न ही भूमाफियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया। मामले को संज्ञान में लेते हुए शिक्षकों के साथ न्याय करने व अराजक तत्वों / भूमाफियाओं के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करने का कष्ट करें।

माध्यमिक शिक्षक संघ कायर्रत के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि हम लोग इस मामले को लेकर जिलाधिकारी से मिलकर न्याय संगत तरीके से न्याय करने के लिए अनुरोध किया, जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि निष्पक्ष तरीके से मामले का निस्तारण किया जाएगा। 

उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हमारा संगठन शिक्षकों के साथ खड़ा है , हम लोग न अन्याय करने वाले है न ही अन्याय सहने वाले है , शिक्षक साथी ने लोन लेकर जमीन खरीदा है , उनकी बाउंड्रीवाल गिराने वाले के खिलाफ सख्त करवाई किया जाय, उन्होंने कहा कि योगी सरकार अपराध मुक्त कराने वाली सरकार है मेरी सरकार से मांग है कि अवांछनीय तत्वों के खिलाफ कठोर कार्यवाही किया जाय। जो शिक्षक से टकराता है उसका भविष्य उज्ज्वल नही होता है। 

Related

डाक्टर 1325835583233099751

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item