सफाई कर्मचारियों का उमड़ा जनसैलाब मांगा प्रमोशन एवं पुरानी पेंशन
जिलामंत्री शिवकुमार यादव के द्वारा जुलूस में शामिल सभी सदस्यों को 7 सूत्रीय मांगो एवं जनपद स्तरीय समस्याओं के ज्ञापन को पढ़कर अवगत कराया गया। श्री यादव ने आगे कहा कि यदि हमारी मांगों को सरकार पूरा नहीं करती है तो हम आगामी 5 जुलाई को विधानसभा का घेराव करेंगे,जिसके लिए पूरे प्रदेश के कर्मचारी कमर कस चुके हैं।
जिलाध्यक्ष संजय कुमार चौधरी ने कहा कि सभी विभागों में कर्मचारियों के प्रमोशन व सेवा नियमावली की व्यवस्था है, ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को सरकार इससे वंचित नहीं रख सकती। सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो आने वाले समय में पूरे प्रदेश के सफाई कर्मचारी सरकार के खिलाफ लामबंद होंगे। जिसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ेगा इसलिए हमारी सभी मांगें जायज हैं सरकार को उसको पूरा करना चाहिए।
जिला कोषाध्यक्ष हीरालाल भारती एवं जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज यादव अशोक गौतम ने एक स्वर में कहा कि सरकार हम सफाई कर्मचारियों के साथ भेदभाव कर रही है सरकार हमारी सेवा नियमावली नहीं बना रही है, हमारा पदनाम परिवर्तन नहीं कर रही है।
जिला उपमंत्री समरनाथ यादव, जिला उपाध्यक्ष सर्वेश मौर्य ने संयुक्त रूप से सरकार से अपील किया कि हमारे संवर्ग के प्रमोशन के लिए पूर्व में जो प्रस्ताव शासन स्तर पर लंबित है सरकार उसको जल्द से जल्द लागू कराए।
इस अवसर पर अनिल कुमार यादव ,संघप्रिय बौद्ध, विकास यादव,अरविंद यादव, मदनचंद यादव, राम अजोर नागर, सुनील राव, रामसमुझ यादव, कुलदीप कुमार ,पंकज गौतम, बीके शर्मा, रमापति यादव,दिवाकर गौतम ,पवन कुमार ,प्रमोद प्रजापति, जितेंद्र सिंह, राम आसरे मिश्रा, रतन यादव, अतुल सिंह, राजबहादुर यादव, बाबुलनाथ तिवारी, जयराम चौरसिया, रविंद्र प्रताप, बालकृष्ण यादव, छोटेलाल यादव, आशुतोष बंसल, विनोद यादव, जगदीश चंद्र,राममूर्ति गौतम, रामचरण पाल, राजेंद्र गौतम, अजय सिंह, भानुप्रताप यादव, श्रीनाथ, शिवप्रकाश राव, चंद्रप्रकाश सिंह, संजय यादव, रविंद्र प्रताप, मंगला प्रसाद यादव, सुरेंद्र सरोज, महादेव, संतोष यादव,उत्तम कुमार, नीलकमल यादव,अरुण मौर्या दानबहादुर, राजकुमार गौतम, विनोद सक्सेना, राजपति गौतम, उमेश चंद, इंदु देवी,अंजू गौतम,रीता गौतम, सुनीता मौर्या ,प्रमिला गुप्ता, बीना निषाद, सविता दुबे,शीतल सिंह, शिमला देवी,उर्मिला चौहान,पुष्पा मौर्या, ममता प्रजापति आदि सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।