पूरी आस्था और विश्वास के साथ मनाया गया सांई मंदिर शिवापार का स्थापना दिवस
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_418.html
जौनपुर। सांई मंदिर शिवापार का 11 वा स्थापना दिवस बुधवार को पूरी आस्था और विश्वास के साथ मनाया गया। इस मौके पर भारी संख्या में भक्तो ने बाबा की दरबार में मत्था टेका भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया और साई भजन संध्या में साईनाथ की महिमा का गुणगान सुना ।
जिले के सिरकोनी विकास खण्ड के शिवापार गांव में अमर बहादुर सिंह की पत्नी स्व0 निर्मला सिंह द्वारा स्थापित किये गये साईनाथ मंदिर का दसवा स्थापना दिवस मनाया गया। आयोजको द्वारा पहले बाबा का सिंगार किया गया उसके बाद साईनाथ की आरती होने के साथ ही प्रसाद वितरण किया गया
इस मौके पर साई भक्तो का भारी हुजुम उमड़ पड़ा। इस मौके पर राकेश सिंह सिंह डब्बू, प्रीति सिंह, सपना सिंह , रीना सिंह, मैन बहादुर सिंह, मिथिलेश सिंह, विशेष सिंह, कुशाग्र सिंह, यथार्थ सिंह ईशु समेत भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।