बीएसएसी के अंतिम वर्ष के छात्र ने नीट निकाला, हर्ष
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_425.html
खेतासराय(जौनपुर) क्षेत्र के गोधना प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर के पुत्र सौरभ कुमार यादव ने दूसरे प्रयास में नीट क्वालीफाई किया है । बीएससी फाइनल के छात्र की इस कामयाबी से स्वजनों समेत परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों में ख़ुर्शी व्याप्त हो गई ।
सौरभ ने दूसरे प्रयास में 720 में 638 अंक हासिल किये ।
पिता अखिलेश यादव विकास खण्ड क्षेत्र के गोधना में बतौर प्रधानाध्यापक है । वह मूल रूप से सुल्तानपुर जनपद के कोहड़ा निवासी है । प्रारंभिक शिक्षा हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल से हुई । मौजूदा समय मे विश्वनाथ पीजी कालेज बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र है । सौरभ ने अपनी कामयाबी का श्रेय दादा केदारनाथ यादव पूर्व प्रवक्ता, डॉ फ़ौजदार यादव, माता और गुरुजनों को दिया है ।
एमबीबीएस में दाखिला मिलने पर शिक्षक नेता डॉ चंद्रजीत मौर्य, ख़ुर्शीद आलम, सुभाष चन्द्र यादव, देवेंद्र सिंह, राजीव पाठक, विनोद, संजीत एमएम मिंटू ने प्रसन्नता जताते हुए बधाई दी है ।