महिला की मौत के बाद जिला प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई, अस्पताल पर लगा सरकारी ताला

जौनपुर। रविवार को नगर के कलीचाबाद के पास स्थित सहारा हास्पिटल में प्रसव के दरम्यान हुई महिला की मौत के मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को एसडीएम सदर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग टीम अस्पताल पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद अस्पताल को सील कर दिया है। जांच में पता चला कि इस चिकित्सालय का लाइसेंस इस वर्ष के लिए रिन्यूवल नही है। ऐसे में यह अस्पताल अवैध रूप से संचालित हो रहा था। हलांकि छापेमारी से पूर्व ही अस्पताल का डाक्टर और स्टाफ फरार हो गये थे। 

नगर के कलीचाबाद में स्थित सहारा हास्पिटल में हुई। यहां पर बदलापुर थाना क्षेत्र के रारी कला गांव की निवासी नगीना सिंह को रविवार की रात प्रसव पीड़ा के करण भर्ती कराया गया था । रात में आपरेशन से बच्चा पैदा हुआ। सोमवार की सुबह नगीना की तबियत खराब हो गयी तो डाक्टर ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर वाराणसी जा रहे थे कि रास्ते उसकी मौत हो गयी। मौत से आक्रोशित परिजनो ने नगीना का शव अस्पताल लाकर जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही लाइनबाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाने बुझाने के बाद तहरीर लेकर आरोपी डाक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

वारदात के दो दिन बाद डीएम के आदेश पर एसडीएम सुनील कुमार, एडिशन सीएमओं राजीव यादव तथा लाइनबाजार थाने की पुलिस के साथ अस्पताल पहुंचे लेकिन इससे पूर्व इस चिकित्सालय के डाक्टर और स्टाफ फरार हो गये थे। अस्पताल में मौजूद कुछ लोगो से एसडीएम ने पुछताछ किया तथा अस्पताल के कागजात खंगाला। जांच में इस अस्पताल के लाइसेंस इस वर्ष के लिए रिन्यूवल नही मिला उसके बाद नर्सिंग होम पर सरकारी ताला लगा दिया। जिला प्रशासन के सख्त रवैये से अवैध रूप से संचालित हो रहे चिकित्सालयों के मालिका व डाक्टरो में हड़कंप मच गया है। 

Related

जौनपुर 1240687683472321872

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item