पुलिस लाइन में कार्यरत सफाईकर्मी संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ लापता
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_480.html
जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बदलापुर पड़ाव स्थित तारापुर तकिया निवासी असलम उर्फ मुन्ना विगत एक वर्ष से पुलिस लाइन में आउटसोर्सिंग पर सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत था। असलम के भाई अमीन पुत्र हबीब ने बताया कि बीते 12 जून को उनका भाई साइकिल लेकर घर से ड्यूटी के लिए सुबह निकला था लेकिन शाम तक वह वापस नहीं लौटा तो वह लोग परेशान हो गये। उसके मोबाइल पर काल किया गया वह स्विच ऑफ बताने लगा। बाद में जाकर पुलिस लाइन पता किया तो मालूम हुआ कि वह वहां पर आज ड्यूटी करने नहीं आया है। परिजन किसी अनहोनी के डर से भयभीत हैं। वहीं अमीन ने एक प्रार्थना पत्र देखकर पुलिस अधीक्षक से मुकदमा दर्ज करने और उसके तलाशने की गुहार लगाया है।