जौनपुर के वरुण एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड सुप्रीम कोर्ट ऑफ इण्डिया के लिये हुये चयनित
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_443.html
जौनपुर। जनपद के मूल निवासी वरुण मिश्रा का चयन एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के लिए हुआ है। वरुण मूल रूप से मड़ियाहूं तहसील के विकास खंड बरसठी के ग्राम चकमलाई के मूल निवासी हैं। उनके पिता जगदंबा प्रसाद मिश्रा भी न्यायिक विभाग से सम्बन्धित रह चुके हैं। अपर निदेशक अभियोजन के पद से रिटायर हो चुके हैं। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में ऐसे एडवोकेट होते हैं जो वहां प्रैक्टिस तो करते हैं लेकिन सुप्रीम कोर्ट में स्वयं का वकालतनामा तब तक नहीं लगा सकते जब तक सुप्रीम कोर्ट द्वारा एडोकेट ऑन रिकॉर्ड के लिये आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण न हो। वरुण एक मेधावी छात्र रह चुके हैं जो जोधपुर नेशनल यूनिवर्सिटी से एलएलएम किये हैं तथा साथ ही वह नेट क्वालिफाइड भी हैं।