विश्व रक्तदान दिवस पर लायंस क्लब क्षितिज जौनपुर ने किया महा रक्तदान

 जौनपुर। लायंस क्लब क्षितिज जौनपुर के अध्यक्ष विष्णु सहाय की अध्यक्षता में विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन आईएमए ब्लड बैंक लाइन बाजार में हुआ। इस मौके पर संस्थापक अध्यक्ष शशांक सिंह, पूर्व अध्यक्ष दिलीप सिंह व निवर्तमान अध्यक्ष जय कृष्ण साहू ने रक्तदान के लिये प्रेरित करते हुए बताया कि रक्त केवल शरीर में ही बनता है और रक्तदान से जीवन बचाया जा सकता है। संस्थाध्यक्ष विष्णु सहाय ने लोगों से अपील किया कि हर 3 महीने में रक्तदान अवश्य करना चाहिये। कोषाध्यक्ष अजीत सोनकर ने बताया कि रक्त का किसी भी प्रकार से उत्पादन नहीं किया जा सकता और न ही इसका कोई विकल्प है, इसलिये लोगों के जीवन को बचाने के लिये रक्तदान जरूर करें। इस अवसर पर लायंस क्लब क्षितिज अध्यक्ष विष्णु सहाय, निवर्तमान अध्यक्ष जय कृष्ण साहू (जैकी), जूही सिंह, कोषाध्यक्ष अजीत सोनकर, संजय जायसवाल, प्रदीप श्रीवास्तव सहित तमाम लोगों ने रक्तदान किया। इस सेवा कार्य में देवेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सेठ, प्रदीप सिंह, संजय गुप्ता आदि ने अपना सहयोग दिया। कार्यक्रम की समाप्ति पर सचिव देव आनन्द ने कहा कि आप सभी ने इस रक्तदान शिविर को महा रक्तदान पर्व का रूप दिया। इसके लिए लायंस क्लब क्षितिज परिवार आप सभी का आभार है।

Related

जौनपुर 5170034806638993052

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item