गढ़ासेनी गांव में युवक को मारी गयी गोली, हालत नाजुक
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी भैया लाल यादव ने बताया कि मेरी बेटी की शादी बीते 12 जून को आयोजित थी। घटना के दिन शाम को द्वारचार के दौरान डीजे रथ घर जाने के दौरान विपक्षी राम आसरे यादव डीजे रोकने लगे। डीजे रोके जाने की सूचना पर पहुँचे भैया लाल पक्ष से तू-तू में-मैं हो गया। बाद में पहुँचे लोगों ने सुलह— समझौता करवा दिया। भैया लाल ने बताया कि हम लोग घर में सो रहे थे तभी अचानक 8-10 की संख्या में पहुँचे असलहा, लाठी, डण्डे एवं धारदार हथियारों से लैस लोग घर में घुस हमला बोल दिये। विपक्षी द्वारा चलाई गई गोली भैया लाल के 18 वर्षीय पुत्र सतीश यादव के दाहिने तरफ गले एवं कंधे के बीच लगी। गोली लगते ही सतीश जमीन पर गिर पड़ा। हमले में 44 वर्षीय पलकधारी यादव को गम्भीर चोट लगी जबकि बाबादीन यादव एवं सविता यादव घायल हो गये। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से घायलों को नौपेड़वा सीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार पश्चात सतीश एवं पलकधारी को जिला अस्पताल भेज दिया गया। मौके पर पहुँचे पुलिस अधीक्षक डा. शर्मा के आदेश पर पुलिस टीम आरोपियों की धर पकड़ में लग गयी।