लो-वोल्टेज की समस्या से नगर में पेयजल के लिये मचा हाहाकार
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_535.html
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में सूरज की बढ़ती तपिश के बीच लो-वोल्टेज की समस्या ने नगर क्षेत्र में बूँद-बूँद पानी के लिए हाहाकार मचा दिया है। ऊपर से सूरज की तपिश और नीचे लो-वोल्टेज के कारण बूँद-बूँद पानी को एक पखवाड़े से तरसते लोगों की असहनीय पीड़ा आज उस समय जबाब दे गयी जब मंगलवार को बड़ी संख्या में नगरवासी नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि के कैम्प कार्यालय में पहुँचकर उन्हें अपनी इस पीड़ा से अवगत कराया। नगरवासियों की इस समस्या को देखते हुए पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि ने तत्काल जलकल विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को तलब कर समस्या का कारण जाना। कर्मचारियों ने बताया कि लगभग एक पखवाड़े से अधिक समय से विद्युत आपूर्ति ठीक से नहीं हो रही है। जो आपूर्ति मिल रही है, उसमें भी वोल्टेज इतना लो रहता है कि पम्प की मोटरें नहीं चल पा रही है। यह जानकारी होने पर पालिकाध्यक्ष ने अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी को विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को तत्काल पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराने का निर्देश दिया। साथ ही इस गम्भीर समस्या के सम्बन्ध में जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता कर समूचे प्रकरण से अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया।