सन्दिग्ध परिस्थितियों में युवती की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

 मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। लखनऊ-वाराणसी वाया प्रतापगढ़ रेलखण्ड पर स्थानीय थाना क्षेत्र के कथरीपुर गरियांव गांव के निकट सन्दिग्ध परिस्थितियों में किसी ट्रेन से कटकर एक युवती की मौत हो गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के बाद अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। युवती ने आत्महत्या किन परिस्थितियों में की, इस बात से परिजन भी हैरान हैं। बताते हैं कि रिंकी गौतम 15 वर्ष पुत्री धनश्याम गौतम निवासी कथरीपुर गरियांव बीती रात हमेशा की तरह खाना खाकर घर में सो रही थी। सुबह परिजन उठे तो रिंकी अपने बिस्तर पर नहीं थी। यह जानकर परिजन परेशान हो उठे जो चारों तरफ खोजबीन शुरू कर दिये कि तभी कुछ लोगों ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर एक युवती का क्षत-विक्षत शव पड़ा है जो कई टुकड़ों में कटा हुआ है। यह जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंचे शव की पहचान करते हुए दहाड़ मारकर रोने लगे। रिंकी ने आत्महत्या क्यों की, इस बात को लेकर परिजन भी परेशान हैं। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष विवेक तिवारी ने बताया कि सुबह सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचा और मृतका के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्ट्या माना यह जा रहा है कि युवती की मौत किसी ट्रेन से कटकर हुई है। विस्तृत जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।

Related

जौनपुर 2046356765178224243

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item