जिला अस्पताल में किशोरी के साथ छेड़खानी

 जौनपुर। अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में ट्रेनिंग के लिए आई किशोरी के साथ युवक द्वारा खुलेआम छेड़खानी किया गया। किशोरी को खींच कर बाहर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामला सोमवार दिन के लगभग 12:30 बजे का है। बताया गया कि एक किशोरी जो अक्सर जिला चिकित्सालय में ट्रेनिंग के लिए आती है, सोमवार को भी आयी। डॉ राम नगीना राम बाल रोग विशेषज्ञ के यहां बैठी थी। अपना काम निपटाकर उक्त किशोरी बाहर निकली थी कि जिला अस्पताल परिसर में बने गार्डन के पास खड़ी उसी समय एक युवक आया और उसका हाथ पकड़कर गार्डन में जबरदस्ती खींचकर ले जाने लगा।

बड़ी संख्या में जुटे लोग सिर्फ तमाशबीन बने रहे और किसी ने किशोरी को बचाने का प्रयास नहीं किया। उसी समय ट्रेनिंग कर रहे एक युवक ने साहस करके दौड़कर किशोरी को छुड़ाया और युवक की पिटाई कर दिया। आश्चर्यजनक तो तब लगा जब भंडारी पुलिस चौकी के 2 सिपाही और अस्पताल में तैनात कुछ सुरक्षा गार्ड सिर्फ तमाशबीन बने रहे। युवक बड़ी तेजी से पुलिस के सामने भाग निकला। आशंका जताई जाती है कि छेड़खानी करने की नियत से कम उम्र लड़की का अपहरण करने के लिए युवक आया हुआ था।

Related

जौनपुर 2443064339146150937

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item