आज़ाद शिक्षा केंद्र ने रैली निकालकर नगर पंचायत खेतासराय को दी धमकी
संस्था प्रमुख निसार अहमद खान के नेतृत्व में संगठन से जुड़े कार्यकर्ता सोमवार की दोपहर तकिया मुहल्ले से निकले । मुख्य मार्ग शाहगंज- जौनपुर से निकली यह रैली मनेछा स्तिथ मनागताल पहुँचकर धरना सभा मे तब्दील हो गई । इस दौरान तख़्ती पर लिखे स्लोगन के साथ विभिन्न प्रकार के नारा बाज़ी करते हुए चल रहे थे ।
धरना सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष निसार अहमद खान ने कहा कि इस महत्वपूर्ण तालाब पर नगर पंचायत का कूड़ा फेंकने की वजह से पानी प्रदूषित हो जा रहा है, नाला जाम होने की वजह से जलनिकासी भी प्रभावित हो रही है । मॉडल तालाब व सुंदरीकरण के लिए एसडीएम को ज्ञापन दिया गया था लेकिन अभी उनकी तरफ़ से कोई पहल नही हुई । यदि नगर पंचायत ने अविलंब नगर का कूड़ा फेकना बन्द नही किया तो जिलाधिकारी का घेराव कर आंदोलन करने के बाध्य होंगे ।
इस सांकेतिक धरने पर संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी शामिल हुए ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से बृजेश यादव, रामभवन बिंद, रामनारायण बिंद, राम नारायण यादव, रोहिल्ला, अमीनुद्दीन, ज्योतिका, वीनू, रीमू, नीतू कुशाग्री, विवेक, सौरव समेत अन्य लोग शामिल रहे ।