ग्रामप्रधान ने गांव की गरीब बेटी की शादी के लिए दान कर दिया पूरा वेतन
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_56.html
![]() |
मलयवती यादव , ग्रामप्रधान |
जौनपुर। सिकरारा ब्लाक की एक महिला ग्रामप्रधान ने मानवता की ऐसी मिशाल पेश की है जो आगे चलकर सभी प्रधानों के लिए प्रेरेणा बनेगी। इस प्रधान ने अब तक मिले पूरा वेतन एक गरीब की बेटी का हाथ पीले करने के लिए दान दे दी है। ग्रामप्रधान की इस दरियादिली चर्चा पूरे इलाके में हो रही है।
सिकरारा ब्लाक के सतलपुर गांव के निवासी लालू पाल का बेटा विज्ञिप्त है उसकी बेटी राधिका पाल की शादी किसी तरह तय हुई तो आर्थिक तंगी आड़े आने लगी। पूरा परिवार पैसे के इंतजाम के लिए दर दर भटक रहा था। इसकी जानकारी
ग्रामप्रधान मलयवती यादव को हुई तो उन्होने लालू पाल को अब तक ग्राम प्रधान पद के लिए मिले तनख्वाह का 70 हजार रूपये गांव की इस बेटी की शादी के लिए दान कर दी।
मलयवती ने कहा कि आगे भी जो वेतन मिलेगा वह पैसा भी गरीबों की मदद के लिए दान दे दिया जायेगा।
ग्राम प्रधान की इस दरियादिली का चर्चा पूरे इलाके में हो रही है।