शिक्षको के प्लाट पर बुलडोजर चलाये जाने का मामला पकड़ा तूल, जानिए टीचरो ने किसे ठहराया जिम्मेदार

 जौनपुर। लाइनबाजार थाना क्षेत्र के रामरायपट्टी शिवापार गांव में अज्ञात लोगो द्वारा तीन प्राथमिक शिक्षकों के प्लाट का बाउण्ड्रीवाल जेसीबी से ढहाने का मामला तूल पकड़ लिया। सोमावार की सुबह भारी संख्या में प्राथमिक शिक्षको ने मौके पर पहुंचकर आक्रोश व्यक्त करते हुए जमीदोज की गयी बाउण्ड्रीवाल को पुनः बनवाना शुरू कर दिया। इसकी भनक लगते ही एसडीएम सदर, सीओ सिटी , राजस्व विभाग की टीम व भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। शिक्षको ने चाहरदीवारी गिराये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया। शिक्षको की मांग पर पुनः जमीन की नाप कराया गया लेकिन इसी बीच एसडीएम किसी बात से खिन्न हो गये उन्होने मौखिक काम रोकने का आदेश देकर वापस लौट गये। 

लाइनबाजार थाना क्षेत्र के रामरायपट्टी में माधव संघ सेवा आश्रम के ठीक सामने प्राथमिक शिक्षक राजेश सिंह , नीतू सिंह संतोष सिंह बघेल ने सन् 2020 जमीन खरीदा था, सभी ने अपने अपने प्लाट को चार फीट की दीवाल से घेर रखा है।  रविवार की शाम करीब सात बजे अज्ञात लोगो ने जसीबी मशीन से सभी चाहरदिवारी ढ़हा दिया। इसकी जानकारी होते ही प्लाट मालिक मौके पर पहुंचे, मौके से पीड़ितो जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की जानकारी दिया। सूचना मिलते ही सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया पीड़ितो की लिखित तहरीर लेकर दीवार गिराने वालो के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर चले गये। 
पीड़ित शिक्षक राजेश सिंह ने फेसबुक के माध्यम से लाइव आकर पूरे मामले को सार्वजनिक कर दिया। इसी जानकारी होते ही प्राथमिक शिक्षक संघ आक्रोशित हो गया। आज सुबह जिलाध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व भारी संख्या में शिक्षक मौके पर पहुंचकर भारी आक्रोश व्यक्त किया साथ ही तोड़ी गयी बाउण्ड्रीवाल का निर्माण पुनः शुरू करा दिया। शिक्षको के जमावड़े व पुनः निर्माण कार्य शुरू होने की जानकारी मिलते ही एसडीएम सदर, सीओ सिटी, राजस्व विभाग की टीम व भारी पुलिस फोर्स मौके पहुंचकर काम को रोकने का फरमान जारी कर दिया। शिक्षको ने एसडीएम से काम रोकने का कारण पुछा तो उन्होने बताया कि जन सेवा न्यास वाराणसी के अध्यक्ष दीन दयाल पाण्डेय ने लिखित शिकायत किया है कि आप लोगो ने माधव संघ आश्रम जाने वाले मार्ग व पार्क में जाने वाले रास्ते को अवरोध किया है। शिक्षको ने तत्काल जमीन की नाप कराने का अनुरोध किया तो राजस्वकर्मी पुनः नाप कर रहे थे इसी बीच किसी बात से नाराज होकर एसडीएम अपनी टीम के साथ वापस लौट गये। 
प्लाट मालिक शिक्षक राजेश सिंह ने बताया कि मैने बैंक से 35 लाख रूपये कर्ज लेकर यह जमीन खरीदा है, कुछ दिन पूर्व आरएसएस के दो बड़े पदाधिकारी ने मुझे संघ भवन में बुलाकर मेरी जमीन दान में मांग रहे थे मैने जमीन देने से मना किया तो दोनो लोगो ने मुझे सजा भुगतने की धमकी दिया था। 
दूसरे प्लाट की मालकिन नीतू सिंह के पति अश्वनी सिंह ने मीडियाकर्मियों को बताया कि दो दिन पहले मेरी मोबाइल पर तहसीलदार का फोन आया कि अपनी जमीन में से एक हाथ जमीन दे दीजिए , मैंने जमीन पत्नी के नाम पर होने का हवाला देते हुए जमीन देने से मना कर दिया । उन्होंने कहा कि 2020 में तहसील प्रशासन ने पथरगड्डी कराया था जिसका कागज हम लोगो के पास है , एसडीएम ने उस पथरगड्डी को मानने से इंकार कर दिया। हमलोगों ने पूछा किसके शिकायत पर काम रोका जा रहा है तो एसडीएम ने बताया कि दीनदयाल पांडेय ने शिकायत किया है, एसडीएम पुनः दो प्लाटों का नाप कराया तो दोनों जमीनों का रकबा सही मिला , जिसके बाद एसडीएम बैक फुट पर आ गए उन्होंने ने हम लोगो को वगैर कोई नोटिस दिए काम रोकने का आदेश देकर चले गए। अश्वनी सिंह ने कहा कि यदि हम लोगो के साथ न्याय नही हुआ तो हम पूरे परिवार के साथ यही पर आत्मदाह कर लेंगे । 

उधर संतोष सिंह बघेल की पत्नी ने बताया कि पहले संघ के लोगो ने अफवाह फैलाया कि मेरी जमीन पर गेट बनने जा रहा है जिसके चलते मेरे पति को ब्रेन हैमरेज हो गया किसी तरह से उनकी जान बची है , उन्होंने कहा कि यदि इस जमीन के लिए मेरे पति को कुछ हुआ तो हम सबको सबक सिखा दूंगी। 

एसडीएम सुनील कुमार ने बताया कि माधव संघ सेवा आश्रम है उसके पास सरकारी जमीन है उसके बाद प्लाट पर जिस पर बाउंड्री बनी हुई है उसको किसी ने गिरा दिया है उसकी जांच की जा रही है , जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी , जमीन की नाप कराकर सभी के हिस्से की जमीन दे दी जाएगी । न्याय न मिलने पर पीड़ितों द्वारा दी गई पूरे परिवार के साथ आत्मदाह करने की धमकी पर एसडीएम ने कहा कि किसी के साथ कोई अन्याय नही होगा।  

Related

जौनपुर 504668810057896106

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item