टीडी कालेज के समाज शास्त्र विभाग के हेड का निधन, जिले में शोक की लहर
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_612.html
जौनपुर। टीडीपीजी कालेज के समाज शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष व चीफप्राक्टर डॉ राजीव रतन सिंह का आज पीजीआई लखनऊ में इलाज के दरम्यान निधन हो गया है। उनके मौत की खबर मिलते ही टीडी कालेज में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
राजीव रतन सिंह को कुछ दिन पूर्व ब्रेनहैमरेज हो गया था पहले उन्हे वाराणसी ले जाया गया वहां पर आराम न मिलने कारण दो दिन पूर्व लखनऊ स्थित पीजीआई में भर्ती किया गया था आज दोपहर बाद उनका निधन हो गया।
मूल रूप सिरकोनी ब्लाक गोधन गांव के निवासी राजीव रतन सिंह टीडीपीजी कालेज के पूर्व अंग्रेजी विभाग के हेड डी आर सिंह के पुत्र थे। यह मनहूस खबर मिलते ही टीडी कालेज समेत पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।