सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ जेपी सिंह के भतीजे ने नीट में मारी बाज़ी
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_973.html
जौनपुर। डॉ जेपी सिंह का भतीजा कार्तिकेय सिंह नीट की परीक्षा पास किया है । कार्तिकेय ने 720 में 639 अंक प्राप्त कर जनरल रैंक 4904 लाया है। उसने अपनी अधिकांश पढ़ाई ग्राम पुरेव जलालपुर जौनपुर में ही रहकर की है। दादा राष्ट्रीय इंटर कालेज महरेव पुरेंव में हिंदी के प्रवक्ता रहे और पिता शिवपूजन सिह मेडिकल प्रोफेशन में हैं। माता जी श्रीमती रेनू सिंह प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है। भतीजे की सफलता पर घर गांव और क्षेत्र में खुशी की लहर है और फोन से व घर पर बधाई देने वाले पहुच रहे हैं। प्यारेमोहन सिंह, श्रीमती सुधा सिंह, दलसिंगार सिंह, रामपूजन सिंह, सत्यप्रिय सिह,सुधांशु, निहाल, शीला सिह, शांति सिंह, रेनू सिंह , भार्गव हरिओम आदि सभी परिवार के लोग बधाई व आशीर्वाद दे रहे हैं। डॉ जेपी सिंह ने कहा कि मोबाइल का कम से कम प्रयोग करके अनवरत स्वाध्याय से सजलता जरूर मिलती है और जरूरत पड़ने पर एकाक बार कोचिंग का सहारा लेना चाहिए। बच्चों को बेटे की सफलता से प्रेरणा मिलेगी।