शीतला चौकियां धाम में विद्युत आपूर्ति बाधित
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_650.html
जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम के उत्तर पूर्वी छोर बलभद्रपुर में लगे ट्रांसफार्मर के सामने बीती रात तार टूटकर पानी भरे खेत में गिर गया। टूटे नाले का पानी खेत में भरे होने के कारण रात में फाल्ट सही नहीं किया जा सका। भीषड़ गर्मी होने के कारण सुबह 9 से 11 बजे तक बिजली कर्मियों ने खेत की बीचोंबीच सीढी लगाकर पानी भरे खेत में कीचड़ में खड़े होकर कड़ी मशक्कत के बाद टूटे हुए तार को जोड़कर बिजली आपूर्ति बहाल किये। वहीं बिजली कर्मियों ने जिला प्रशासन ने जल्द से जल्द टूटे नाले का निर्माण कार्य पूर्ण कराने की मांग किया है जिससे आने वाले दिनों में बिजली आपूर्ति सुचारू ढंग बन सके।