पत्रकार के पिता का निधन, मीडिया जगत में शोक की लहर
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_662.html
जौनपुर। हिंदुस्तान अखबार के सहयोगी व पत्रकार भवन के प्रभारी बरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र पांडेय के पिता राम दयाल पांडेय (85) वर्ष का गुरुवार की रात निधन हो गया। शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार हरदीपुर गांव के घाट पर किया गया। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र अरविंद पांडेय ने दी।
पत्रकार के पिता के मौत से मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी। यह मनहूस खबर मिलते ही केराकत के पूर्व विधायक गुलाब सरोज, पत्रकार राजेश श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह ,विनोद विश्वकर्मा, कुँवर नीतीश,समाज सेवी अजय चौबे समेत नाते रिश्तेदार, शुभचिंतकों और भारी संख्या में पत्रकारों ने उनके पैतृक गांव हरदीपुर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट किया।
मालूम हो कि स्व0 पांडेय डाक विभाग में कर्मचारी थे, अवकाश ग्रहण करने के पश्चात संत निरंकारी से जुड़ गए थे ।
ओम शांति ओम शांति ओम शांति
जवाब देंहटाएं